सीएम शिवराज का ऐलान: वैसे तो मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार सभी को था लेकिन प्रदेश की लाडली बहना लाभार्थियों को इसका इंतजार बेसबरी से था क्योंकि लाडली बहना योजना के रूप में उनको मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि का भविष्य विधान सभा चुनाव के नतीजों पर ही निर्भर था पर जैसा कि आप को पता है विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित कर दिए गए हैं, जिसमें मध्य प्रदेश में बीजेपी ने बहुमातो से विजय प्राप्त की है।
सीएम शिवराज का ऐलान: मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना को मार्च 2023 में सीएम शिवराज द्वारा लॉन्च किया गया था जिसके बाद प्रदेश की 1.32 करोड़ महिलाओं को योजना के अंतर्गत ₹1000 की आर्थिक सहायता राशि हर महीने प्रदान की गयी जिसको बढ़ाकर अब 1250 रुपये प्रति माह कर दिया गया है।
हाल में प्रदेश की 1.32 करोड़ पात्र महिलाएं इसका लाभ उठा रही हैं लेकिन अभी भी काफी महिलाएं ऐसी हैं जो इस योजना में किसी कारण से आवेदन करने से वंचित रह गई थी उन सभी महिलाओं को सीएम शिवराज ने वादा किया था कि उनके लिए लाडली बहना योजना का तीसरा चरण लॉन्च किया जाएगा जिसकी कार्यवाही विधान सभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद होगी।
अब होगा तीसरा चरण लॉन्च
मध्य प्रदेश में फिर से बीजेपी की सत्ता में वापसी हुई है जिसके बाद उन सभी घोषणाओं को पूरा किया जाएगा जो बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी करते समय लिखित रूप में दी थी। इसी के साथ ही लाडली बहना योजना के तीसरे चरण को भी लॉन्च किया जाएगा जिसमें उन सभी महिलाओं को शामिल किया जाएगा जो लाडली बहना योजना के पहले और दूसरे चरण में आवेदन नहीं कर पाई थी या उनका फॉर्म रिजेक्ट हो गया था।
किसको मिलेगा तीसरे चरण का लाभ
लाडली बहना योजना के दो चरण सफलतापूर्वक भाजपा द्वारा शुरू किये जा चुके हैं जिसके अंतर्गत कुल 1.32 करोड़ महिलाओं को लाभ पहुंच जा रहा है पर बावजूद उसके प्रदेश में अभी भी लाखों महिलाएं ऐसी हैं जो पहले और दूसरे चरण में आवेदन करने से वंचित रह गई थीं, उन सभी महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना के तीसरे चरण को आरंभ किया जाएगा। अब सवाल यह उठता है कि आखिर तीसरे चरण का लाभ किस महिला को मिलेगा तो आइए जाने:-
- बिना ट्रैक्टर वाली महिलाएं होंगी पात्र
लाडली बहना योजना का दूसरा चरण 25 जुलाई को आरंभ किया गया था जिसमें 21 से 60 वर्ष तक विवाहित महिलाएं आवेदन कर सकती थीं बशर्ते उनके घर में ट्रैक्टर होना चाहिए, यही कारण था कि प्रदेश की कई महिलाएँ योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकी थी। उन सभी वंचित रह गई महिलाओं के लिए ही सरकार ने तीसरे चरण का शुभारंभ करने का निर्णय लिया है जिसके अंतरगत बिना ट्रैक्टर वाली 21 से 60 वर्ष तक की विवाहित महिलाओं को भी लाभ मिलेगा।
इसे भी पढ़ें – बिना ट्रैक्टर के महिलाओं के लिए नौकरी का मौका: तीसरा चरण जल्द होगा शुरू
- 21 साल की अविवाहित बेटियां भी होंगी पात्र
लाडली बहना योजना के दोनों चरणों में अब तक केवल विवाहित महिलाएं ही पात्र थी लेकिन अब तीसरे चरण में सरकार ने महिलाओं को आवेदन पात्रता में यह छूट दी है। अब 21 वर्ष की अविवाहित बेटियां भी लाडली बहना योजना के लिए आवेदन कर सकेंगी और योजना का लाभ उठा सकेंगी।