- 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का समय बदला: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने साल 2024 में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। बता दे कि साल 2024 में होने वाली बोर्ड परीक्षा में भारी बदलाव किया गया है। MP बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा हर साल मार्च में आयोजित की जाती थी लेकिन इस बार चुनाव को मददेनजर रखते हुए बोर्ड परीक्षा को निर्धारित तिथि से 1 माह पहले फरवरी में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
- 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का समय बदला: 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों के लिए यह खबर बड़ी तनावपूर्ण होगी क्योंकि सरकारी स्कूलों के शिक्षकों से मिली सूचना के मुताबिक 10वीं और 12वीं के छात्रों का सिलेबस अभी पूरा नहीं हुआ है विधानसभा चुनाव के कारण सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ाई बंद हो गई है और नवंबर के पूरे महीने सरकारी स्कूलों में पढ़ाई होना संभव नहीं है क्योंकि स्कूल शिक्षा विभाग एवं ट्राइबल डिपार्टमेंट के शिक्षकों की ड्यूटी चुनावी केंद्रों पर लगाई जाएगी जो कि सरकारी स्कूलों में आयोजित होंगे।
- 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का समय बदला: जो विद्यार्थी साल 2024 में बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले हैं, उनको अपनी तैयारी समय से पहले ही करनी होगी, साथ ही वह परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए MP Board की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर परीक्षा के टाइम टेबल सहित अन्य जानकारी ले सकते हैं।
बोर्ड परीक्षा होगी समय से पहले
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। प्राप्त सूचना के मुताबिक वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा मार्च की जगह फरवरी के महीने में आयोजित की जायेगी। अगले साल होने वाले चुनाव को मददेनजर रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
कब से होंगे बोर्ड एग्जाम
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड साल 2024 में होने वाले बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है जिसका हिसाब से दसवीं की परीक्षा इस बार 5 फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी तक चलेगी वहीं 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च 2024 तक चलेगी। जानकारी के लिए बता दें कि दसवीं का पहला पेपर हिंदी और आखिरी एनक्यूएसएफ और एआई का होगा वहीं बारहवीं का पहला पेपर हिंदी और आखिरी उर्दू वा मराठी का होगा।
सिलेबस रह जाएगा अधूरा
साल 2024 में होने वाले चुनाव को मददेनजर रखते हुए बोर्ड परीक्षाओं की तारीख में बदलाव किया गया है जिसका असर भारी रूप में छात्रों पर पड़ेगा क्योंकि स्कूल के अध्यापक और छात्रों का कहना है कि चुनावी तैयारी के साथ चलते हैं उनकी पढ़ाई के समय से नहीं हो पा रही और सिलेबस भी अभी बाकी है साथ ही अध्यापकों का कहना है कि विधान सभा चुनाव के चलते पूरे नवंबर के महीने में स्कूलों में पढ़ाई नहीं होगी क्योंकि स्कूलों को चुनाव केंद्र बनाया जाएगा और अध्यापकों की ड्यूटी वहां केंद्रों में लगाई जाएगी जिस वजह से बोर्ड परीक्षा की तिथि तक भी सिलेबस पूरा होना संभव नहीं है।
इसे भी पढ़ें – जलदाय विभाग में निकली बंपर भर्ती, 20 नवंबर से पहले करें आवेदन