कर्मचारियों के लिए राहत की खबर मंत्रालय के सामने आई है। जानकारी के लिए बता दें कि कर्मचारियों को बकाया 2 महीने का भुगतान नवंबर के महीने में किया जाएगा। इस संदर्भ में उद्योग मंत्रालय से आदेश जारी कर दिया गया है। कर्मचारियों को 2 महीने के बकाया वेतन के भुगतान का फैसला, दिवाली और छठ के पर्व को देखते हुए किया गया है।
दरअसल BJP नेता दिनेश जयसवाल ने इस संदर्भ में उद्योग मंत्रालय और प्रबंधन से बात की थी। दिनेश जयसवाल ने नवंबर के महीने में पड़ने वाले त्योहार, दिवाली और छठ को ध्यान में रखते हुए उद्योग मंत्रालय और उच्च प्रबंधन से कर्मचारियों के 3 महीने के बकाया वेतन का भुगतान करने के लिए अनुरोध किया था जिसको मंत्रालय द्वारा सहमती देते हुए अगले 2 दिनों में 2 महीनों के वेतन का भुगतान करने के निर्देश दिये गये हैं।
कर्मचारियों को बकाया दो महीने के वेतन का भुगतान होने से बहुत राहत मिलेगी साथ ही उनकी सैलरी में भी भारी इज़ाफ़ा होगा। इसके अलावा प्रबंध बैठक में और कई विषयों पर चर्चा हुई जिसमें HEC कर्मचारियों के बेहतर भविष्य के साथ मेडिकल इंश्योरेंस को लागू करने के विषय भी शामिल थे। बता दे कि कर्मचारियों को पिछले 21 महीने के वेतन भुगतान नहीं किया गया है।
12 नवंबर को होगा बकाया वेतन का भुगतान
भाजपा नेता दिनेश जयसवाल द्वारा उद्योग मंत्रालय एवं प्रबंधन से किये गये अनुरोध के अनुसार HEC के कर्मचारियों को बकाया वेतन का भुगतान करने की मंज़ूरी दे दी गई है। मंत्रालय ने कर्मचारियों के 2 महीने के बकाया वेतन भुगतान को अगले 2 दिनों के अंदर यानी 12 नवंबर तक करने का आदेश जारी किया है।
सैलरी में होगा बड़ा इजाफा
HEC कर्मचारियों के 2 महीने के बकाया वेतन के भुगतान से कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी और उनकी सैलरी में भी भारी इजाफा होता दिखेगा। बता दे की कर्मचारियों की बकाया राशि कर्मचारियों को दिवाली से पहले ही 10 नवंबर से 80000 तक की राशि उनके बैंक खाते में डाल दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें – लाड़ली बहनों के खाते में 6ठी किस्त की जानकारी, तीसरा चरण शुरू हो रहा है!
जल्दी ही मिलेगा PF और मेडिकल इंश्योरेंस का लाभ
प्रबंधन की बैठक में कर्मचारियों की बकाया वेतन के भुगतान के साथ HEC सुचारु रूप से चलाने और पीएफ सहित मेडिकल इंश्योरेंस के विषयों पर भी चर्चा हुई। कर्मचारियों को मंत्रालय द्वारा पीएफ का लाभ उपलब्ध कराने के लिए तैयारी की जा रही है उसके साथ ही बैठक में कर्मचारियों को मेडिकल इंश्योरेंस लागू करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। सुचना के मुताबिक बहुत जल्द कर्मचारियों के लिए मेडिकल इंश्योरेंस लागू किया जाएगा।