एम शिवराज सिंह की खास घोषणा: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने महिलाओं को एक बार और खुश कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की मध्य प्रदेश में चुनाव के सिर्फ दो दिन बाकी है और इसी बीच त्यौहार के इस पर्व में शिवराज सिंह जी ने महिलाओं के लिए और वादा किया है।
MP News: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के सिर्फ 2 दिन बाकि हैं और इसी बीच दिवाली और अब भाई दूज का त्यौहार सियासी चुनाव के बीच है। और इसी भाई दूज के त्यौहार पर सीएम शिवराज सिंह चौहान जी ने लाड़ली बहनों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। और इस घोषणा का सीधा असर आगामी चुनाव से लगाया जा रहा है।
आगामी चुनाव में महिला वोटर की अहम भूमिका
एम शिवराज सिंह की खास घोषणा: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में राजनीतिक जानकारी के अनुसार आदिवासी और महिला वोटर की संख्या अधिक है और इन दो वोटर समूह का साथ जिस भी पार्टी को मिला उसकी जीत पक्की है। और यही कारण है कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों राजनीतिक पार्टियां इन वोटर समूहों को अपनी ओर खींचने का प्रयास कर रही हैं।
कांग्रेस पार्टी द्वारा महिला वोटरों को आकर्षित करने के लिए नारी सम्मान योजना, सस्ते सिलेंडर सहित कई ऐलान किए और इसके जवाब में बीजेपी सरकार ने भी लाड़ली बहना योजना, गैस सिलेंडर रिफिल, लाड़ली बहना आवास योजना जैसी तमाम योजना विधान सभा चुनाव के पहले शुरु की।
यह भी पढ़ें – मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले
भाई दूज पर सीएम शिवराज सिंह ने किए बड़े ऐलान
सीएम शिवराज सिंह चौहान जी ने भाई दूज पर लाड़ली बहनों के लिए बड़ा ऐलान किया है। और यह ऐलान आज मीडिया के सामने बुधवार सुबह-सुबह किया गया। सीएम शिवराज सिंह ने महिलाओं से वादा किया की महिलाओं को लखपति बनाएंगे और लाड़ली बहना योजना की राशि में धीरे धीरे बढ़ोत्तरी की जाएगी। इसके साथ ही जिन बहनों के नाम लाड़ली बहना योजना में शामिल नहीं है उन्हें जल्द ही जोड़ा जाएगा। जिसके लिए तीसरे चरण की शुरूआत की जाएगी।
लाड़ली बहना योजना में शामिल महिलाओं को 1250 रूपये प्रतिमाह दिए जा रहे हैं और आगे चलकर इस राशि को 3 हजार रुपए प्रतिमाह तक कर दिया जाएगा। इसके साथ ही गैस सिलेंडर सब्सिडी और आवास योजना के फॉर्म भी भरे गए हैं जिनका लाभ महिलाओं को मिलने वाला है।