शिवराज की घोषणा: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के कुछ ही दिन बाकि हैं और इसी बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 11 नवंबर को भोपाल में भाजपा के संकल्प पत्र का विमोचन किया। जिसमें लाड़ली लक्ष्मी योजना की राशि में बढ़ोत्तरी की गई साथ ही कई अन्य कल्याणकारी योजनाओं को भी शामिल किया गया है।
शिवराज की घोषणा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भाजपा सरकार की मेहनत के कारण प्रदेश में 5 लाख किलोमीटर से अधिक सड़कों का निर्माण हुआ है। 65 लाख से अधिक घरों में नल से जल पहुंचा है और करीब 28 हजार मेगावाट उर्जा उत्पादन होने से मुझे गर्व है। पीएम ने कहा मध्यप्रदेश में 1.36 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से बाहर आएं है। यह आपके यहां डबल इंजन की सरकार के प्रयासों का परिणाम है।
भाजपा के संकल्प पत्र की बड़ी घोषणाएं
5 साल तक गरीबों को फ्री राशन।
2700 रुपए गेहूं और 3100 रुपए धान की खरीदी।
लाड़ली बहनों को आर्थिक सहायता के साथ पक्का मकान प्रदान किया जाएगा।
प्रत्येक परिवार में कम से कम एक व्यक्ति को रोजगार या स्वरोजगार के अवसर दिए जाएंगे।
15 लाख महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण द्वारा लखपति बनाने का अवसर मिलेगा।
लाड़ली लक्ष्मियों को जन्म से 21 साल तक की उम्र तक 2 लाख रुपए दिए जाएंगे।
गरीब परिवार की छात्राओं को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
लाड़ली बहना और उज्जवला योजनाओं के तहत 450 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध होगा।
तेंदूपत्ता संग्रहण की दर 4000 प्रति बोरा होगी।
एसटी ब्लॉक में एकलव्य विद्यालय और एसटी बहुल जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। गरीब परिवार के सभी छात्रों को 12वीं तक मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
सरकारी स्कूल में मिड डे मील के साथ पौष्टिक नाश्ता उपलब्ध होगा। एमपी में आईआईटी और एआईआईएमएस के तर्ज पर इंस्टिट्यूट खुलेंगे।
इसे भी पढ़ें – बेरोजगारों के लिए युवा अन्नदात योजना बंद, लाभ नहीं मिलेगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा का संकल्प पत्र जारी होने के साथ ही प्रदेशवासियों के नाम एक पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा- आज मध्यप्रदेश विकास की राह पर जिस गति से बढ़ रहा है, उसके चलते मध्यप्रदेश देश की टॉप 10 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो चुका है।