MP में साड़ी वॉकथॉन: हैंडलूम (हस्तशिल्प) सदियों से मध्य प्रदेश की पहचान रहा है राज्य की इसी शाम को दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने रणनीति तैयार की है प्रदेश की मोहन यादव सरकार जल्द ही मध्य प्रदेश में साड़ी वॉकथॉन का आयोजन करने वाली है जिसमें राज्य की मशहूर चंदेरी, माहेश्वरी और बाघ प्रिंट साड़ियों का खास करके प्रदर्शन किया जाएगा।
मध्य प्रदेश की शान हैंडलूम को दुनिया भर में एक अलग पहचान दिलाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश में साड़ी वॉकथॉन करने का निर्णय लिया है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर देते हुए बताया कि हैंडलूम प्रदेश की पहचान है इसको विश्व स्तर पर सजाने- संवारने के साथ-साथ और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए मध्य प्रदेश में साड़ी वॉकथॉन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें माहेश्वरी, चंदेरी साड़ियों के साथ-साथ बाघ प्रिंट का खास तौर पर प्रदर्शन किया जाएगा।
सरकार करेगी ‘साड़ी वॉकथॉन’ का आयोजन
MP में साड़ी वॉकथॉन: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर स्वयं का एक वीडियो साझा करते हुए बताया कि “हैंडलूम हमेशा से मध्य प्रदेश की पहचान रही है, इसको सजाने-संवारने से लेकर अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए विश्व स्तर पर ले जाया जाएगा”। इसके साथ ही मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश की प्रसिद्ध हैंडलूम को दुनिया भर तक पहुँचाकर उसको एक अलग पहचान दिलाने के लिए मध्य प्रदेश में ‘साड़ी वॉकथॉन’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें चंदेरी, माहेश्वरी और बाघ प्रिंट की साड़ियों का प्रदर्शन होगा।
चंदेरी और महेश्वरी साड़ियां विदेश तक प्रसिद्ध
सदियों से मध्य प्रदेश की पहचान रही चंदेरी और माहेश्वरी साड़ियों को स्वदेश से लेकर विदेश तक काफी पसंद किया जाता है चंदेरी माहेश्वरी सहित बाग प्रिंट की साड़ियां विदेशियों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ती। विदेश तक से इन साड़ियों की डिमांड आती है और इन साड़ियों को बनाने में काफी समय और परिश्रम लगता है।
- यदि चंदेरी साड़ियों को बनाने की बात की जाए तो उसको बनाने के लिए साड़ी पर केले की छाल के रेशे निकालकर उसके ऊपर हाथ से बुनाई की जाती है। चंदेरी की एक साड़ी को बनाने में लगभग दो महीने तक का समय लगता है।
- वही माहेश्वरी साड़ियों की भी विश्व में अलग ही पहचान है। नर्मदा नदी के तट पर बसे माहेश्वर की लोक प्रसिद्ध महेश्वरी साड़ियां देश-विदेश के लोगों को बहुत भाती है। महेश्वरी साड़ियों को बारीक सूत में चेकनुमा बुनाई के साथ तैयार किया जाता है।
- बाघ प्रिंट साड़ी की बात की जाए तो इसकी विभिन्न प्रकार की खूबी ही लोगों को काफी पसंद आती है बाघ प्रिंट को स्वदेश से लेकर विदेश तक में बहुत पसंद किया जाता है। कई मिलो दूर के इलाकों से इसकी डिमांड बहुत बड़ी संख्या में आती है।
इसे भी पढ़ें – 18 साल तक के बच्चों के लिए 5 हजार रुपये प्रतिमाह – आवेदन करें!
“हैंडलूम में मध्य प्रदेश की पहचान”
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अभी हाल ही में शुक्रवार 2 फरवरी को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर हैंडलूम को प्रदेश की पहचान बताते हुए कहा कि- विगत दिनों उनकी मुलाकात दिल्ली में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल से हुई। पीयूष गोयल को उन्होंने बताया कि हैंडलूम हमेशा से ही मध्य प्रदेश की पहचान रही है, इसको विश्व स्तर पर अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए प्रदेश में “साड़ी वॉकथॉन” का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए प्रदेश सरकार बढ़ चढ़कर सहयोग करेगी।