राम जयंती: मध्य प्रदेश में जितनी जोरों शोरों से लाड़ली बहना योजना का डंका बज रहा है अब वही रफ्तार प्रदेश में लाडली बहना आवास योजना पकड़ने जा रही है। दरअसल जैसा कि आप जानते हैं बीते दिनों लाडली बहना आवास योजना की अंतिम पात्रता सूची मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी कर दी गई है, अब राज्य सरकार पात्र लाभार्थियों को लाडली बहना आवास योजना की पहली किस्त की राशि 22 जनवरी भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन उपलब्ध कराने की तैयारी कर रही है।
22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, यह दिन देश भर के लोगों के लिए बहुत ही शुभ और खास होने वाला है। इस दिन को और भी खास बनाने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश की लाडली बहनों के लिए एक अहम फैसला लिया है। दरअसल 22 जनवरी को होने वाली भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मोहन यादव सरकार प्रदेश की लाड़ली बहनों को लाडली बहना आवास योजना की पहली किस्त 25000 रूपये ट्रांसफर कर सकती है।
प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मिलेगी आवास योजना की पहली किस्त
राम जयंती: लाड़ली बहना आवास योजना की पहली किस्त अब राज्य सरकार ने पात्र लाभार्थी महिलाओं को प्रदान करने की तैयारी कर ली है। प्राप्त सूचना के मुताबिक यह माना जा रहा है कि 22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होनी है और इसी दिन सम्भावना है की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लाडली बहना आवास योजना की पहली किस्त ₹25000 लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है।
लाड़ली बहनों का इंतजार अब होगा खत्म
लाड़ली बहना आवास योजना की शुरुआत 27 सितंबर 2023 को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई थ, जिसका उद्देश्य उन महिलाओं को सहायता राशि उपलब्ध कराना है जो गरीबी रेखा में आती है और उनके पास रहने के लिए पक्के छत वाले मकान नहीं है या उनके मकान जर्जर हालत में है। ऐसी महिलाओं को सरकार पक्के मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगी।
इसे भी पढ़ें – MP: स्थायी स्टाफ परिवर्तन के लिए नियम
इस योजना के तहत 4.75 लाख लाभार्थियों को 1,20,000 रुपए की सहायता राशि सरकार को मुहीय्या करानी है, जिसका इंतजार महिलाओं को एक लंबे समय से है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में अब लाडली बहना आवास योजना की पहली किस्त ₹25000 की लाभार्थियों को 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रदान की जाएगी, तब जाके लाडली बहनों का इंतजार खत्म होगा।