नए साल का तोहफा: मध्य प्रदेश की 1.32 करोड़ लाडली बहनों को CM डॉ. मोहन यादव द्वारा न्यू ईयर के मौके पर बड़ा तोहफा मिल सकता है दरअसल लाडली बहना योजना के तहत प्रदेश की अनेकों महिलाओं को सहायता राशि के रूप में 1250 रुपए की किस्त उपलब्ध कराई जाती थी उसको बढ़कर साल 2024 तक ₹3000 कर दिया जा सकता है।
जैसा कि आपको पता है मध्य प्रदेश में अगर कोई योजना जोरों शोरों से चल रही है तो वह लाड़ली बहना योजना है जिसके माध्यम से मध्य प्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सहायता के रूप में सहायता राशि राज्य सरकार द्वारा मुहिया कराई जाती है। राज्य सरकार द्वारा अब तक तकरीबन 1.32 करोड़ महिलाओं को योजना के तहत लाभ पहुंचाया जा चुका है। जानकारी के लिए बता दें की लाडली बहना योजना की अब तक महिलाओं को 7 किस्तें उनके डीबीटी बैंक अकाउंट में डाली जा चुकी हैं।
नए साल का तोहफा: आने वाले साल में प्रदेश की महिलाओं को योजना का लाभ और भी उच्च स्तर पर पहुंचने की तैयारी राज्य सरकार कर रही है। बता दे की लाड़ली बहना योजना की तहत करोड़ों लाभार्थियों को मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव जी द्वारा ₹3000 की राशि दी जाने वाली है जो किसी बड़े उपहार से कम नहीं होगी।
लाड़ली बहनों को बड़ा तोहफा
आने वाला नया साल लाड़ली बहनो के लिए खुशियों वाला होने वाला है क्योंकि जैसा कि हम सबको पता है मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश की सत्ता में कदम रखा और राज्य से सिंहासन को संभाला इसके बाद से प्रदेश वासियों को यह लगने लगा था कि योजना का लाभ अब आगे मिलेगा भी या नहीं। इस कंफ्यूजन को भी CM डॉ. मोहन यादव ने दूर करते हुए यह स्पष्ट कर दिया है की लाडली बहना योजना सहित प्रदेश की सभी योजनाओं को आगे भी निरंतर संचालित किया जाएगा और आठवीं किस्त निर्धारित तारीख से ही लाभार्थियों को उपलब्ध कराई जाएगी।
आठवीं किस्त मिलेगी 10 जनवरी को
लाड़ली बहना योजना की राशि को अब तक पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा निर्धारित समय से हर महीने की 10 तारीख को प्रदेश की महिलाओं को डीबीटी अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता था जिसकी अब तक 7 किस्तें महिलाओं को प्रदान की जा चुकी हैं वहीं आठवीं किस्त को वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा तय तारीख 10 जनवरी को ही महिलाओं को उपलब्ध कराया जाएगा।
कब मिलेंगे 3000 रुपये
लाड़ली बहना योजना को आरंभ करते समय ही पूर्व सीएम शिवराज ने घोषणा की थी की योजना की राशि को सिर्फ ₹1000 तक ही सीमित नहीं रखा जाएगा बल्कि इसको चरण दर चरण बढ़कर आगे ₹3000 तक ले जाएंगे। जानकारी के लिए बता दें की लाडली बहना योजना के अब तक राज्य सरकार द्वारा दो चरण लॉन्च किया जा चुके हैं जिसमें प्रत्येक चरण में सहायता राशि को 250 रुपए में बढ़ाया गया है।
इसे भी पढ़ें – MP: चावल खरीद मूल्य ₹3100 प्रति क्विंटल
वर्तमान में लाडली बहना योजना की राशि लाभार्थियों को 1250 रुपए मिल रही है संभव है कि इसको जनवरी में अगले चरण में बढ़कर 1500 रूपय और साल 2024 के अंदर 3000 रूपय तक कर दिया जाए।