नया साल: लाडली बहना योजना जिसका लाभ मध्य प्रदेश की करोड़ो महिलाओं को लगातार कई महिनो से मिलता आ रहा था उसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल जैसा कि हम सब जानते हैं लाडली बहना योजना जैसी महत्वकांशी योजना का शुभारंभ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा साल के शुरुआत में विधानसभा चुनाव को एक पक्ष बनाने और महिला वोट बैंक को बटोरने के लिए किया था। लाडली बहना योजना को लेकर सीएम शिवराज ने विधानसभा चुनाव में विजय हासिल करने का जो मास्टर प्लान तैयार किया था वह सफल साबित हुआ।
बीजेपी ने चुनाव में बहुमत से विजय हासिल की, लेकिन जीत हासिल करने के बाद भी सीएम शिवराज को अपने सीएम के पद से इस्तिफा देना पड़ गया, जिसके बाद मध्य प्रदेश की जनता को यह डर सताने लगा की पूर्व सीएम शिवराज ने जिन योजनाओं को आरंभ करके नागरिकों की उम्मीद जगाई थी कहीं वह उम्मीद टूट ना जाए।
नया साल: नये सीएम के आने से सबसे ज्यादा डर लाडली बहनों को सता रहा है। नए सीएम के आने पर यह तय कर पाना बहुत मुश्किल हो रहा था कि आखिर मध्य प्रदेश की जनता को पूर्व से संचालित योजनाओं का लाभ आगे भी मिलेगा या नहीं। इन सभी अनुमानो पर मिट्टी डालते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने यह साफ कर दिया है कि पूर्व से संचालित योजनाओं का लाभ प्रदेश वासियों को निरंतर मिलेगा।
योजनाओं को निरंतर चलाने का दिया आश्वासन
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई गई योजना को आगे भी निरंतर चलाने के मुद्दे पर मध्य प्रदेश की जनता को CM मोहन यादव ने आश्वासन देते हुए हाल ही में पांडुरंगा जिले में हुई एक जनसभा में कहा कि पूर्व से संचालित किसी भी योजना को बंद नहीं किया जाएगा “हमारा बजट सारी योजना को पूरा करने वाला होगा”।
जानिए किन योजनाओं को निरंतर चलाया जाएगा
सीएम डॉ. मोहन यादव ने पूर्व से संचालित सभी योजनाओं को बंद करने के टॉपिक को जड़ से ख़त्म करते हुए कहा की पूर्व से संचालित सभी योजनाओं को आगे भी निरंतर चलाया जाएगा सरकार के पास इतना बजट है कि वह लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ आगे भी दे सके।
आगे भी निरंतर चलाई जाने वाली योजनाएं और संकल्प पत्र के वादे:
- उज्ज्वला योजना (450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर)
- लाडली बहना आवास योजना
- किसानों को 2700 रुपये क्विंटल गेहूं की खरीद
- मुफ़्त शिक्षा योजना
- प्रत्येक परिवार एक रोजगार योजना
- एमपी में इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस खोले जाएंगे
- लाड़ली बहना योजना
- किसान सम्मान निधि योजना
- 13 सांस्कृतिक लोकों का निर्माण होगा
- लाड़ली लक्ष्मी योजना आदि।
लाडली बहनों को मिलेंगे 1500 रुपये
वही अन्य योजनाओं को आगे भी निरंतर चलाने की घोषणा के साथ सीएम डॉ. मोहन यादव ने लाडलियों से संबंधित सभी योजनाओं के संचालन की मंजूरी भी दी है। सीएम यादव के इस बयान के बाद अनुमान लगया जा रहा है कि लाडली बहना योजना की आठवीं किस्त में राशि लाभार्थियों को 1500 रुपये मिल सक्ती हैं।
इसे भी पढ़ें – मप्र: सीएम यादव का नया नियम, रात के लाउडस्पीकर पर धारा 144