लाड़ली बहना: मध्य प्रदेश में शायद ही ऐसा कोई होगा जिसको लाडली बहना आवास योजना की जानकारी नहीं होगी। ये मध्य प्रदेश की लोकप्रिय योजना में से एक है इसके तहत मध्य प्रदेश की करोड़ो आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सहायता राशि के रूप में लाभ पहुंचाया जाता है। लाडली बहना योजना को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा आरंभ किया गया था, जिसका उद्देश्य प्रदेश की गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सशक्त और आत्म निर्भर बनाना है।
लाडली बहना योजना के माध्यम से अब तक मध्य प्रदेश की तकरीबन 1.32 करोड़ महिलाओं को 1000 से 1250 रुपये तक की 6 किश्तें प्रदान की जा चुकी हैं। सातवीं किस्त को लेकर लाभार्थियों के मन में कई सवाल थे जिनका समाधान आज हम इस लेख में बता रहे हैं।
लाडली बहना योजना 7वीं किस्त के साथ-साथ आज हम आपको लाडली बहना आवास योजना की खुशखबरी आगे इस लेख में देंगे। लाडली बहना सहित आवास योजना की संपूर्ण जानकारी यदि आप प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको यह आर्टिकल आखिर तक पढ़ना होगा।
दिसंबर होगा खुशियों वाला
प्रदेश की लाडली बहनों के लिए दिसंबर का महीना काफी खुशियां भरा होने वाला है क्योंकि दिसंबर के महीने में उन्हें एक साथ दो-दो योजनाओं का लाभ मिलने वाला है। दरअसल लाडली बहना योजना की सातवीं किस्त जो कि विधानसभा चुनाव पर निर्भर थी उसका लाभ लाभार्थियों को पहुंचाया जायेगा इसके साथ ही आवास योजना की प्रथम किस्त प्राप्त होने से संबंधित कोई सूचना लाभार्थियों को नहीं मिल रही थी जिसे प्रदान करने की पुष्टि सरकार ने कर दी है।
10 दिसंबर को आएगी सातवीं किस्त
लाडली बहना लाभार्थियों के मन में काई सवाल थे कि आखिर उन्हें लाडली बहना योजना की सातवीं किस्त मिलेगी या नहीं और अगर मिलेगी तो कब मिलेगी? इन सभी सवालों के जवाब हम आपको देते हैं। तो बता दें कि लाड़ली बहना योजना की सातवीं किश्त तो आपको जरूर मिलेगी और यह राशि आपको निर्धारित 10 दिसंबर को प्रदान की जाएगी।
इसे भी पढ़ें – सीएम शिवराज की बहन योजना: 21-60 वर्ष की महिलाओं के लिए तीसरा चरण
आवास योजना की प्रथम किस्त आएगी खाते में
लाडली बहना आवास योजना के आवेदन सहित सम्पूर्ण कार्यवाही पहले ही सरकार द्वारा पूरी की जा चुकी है जिसके तहत आवास योजना की प्रथम किस्त लाभार्थी महिलाओं को उपलब्ध कराई जायेगी। इसकी सुची भी चुनाव से पहले ही प्रदेश सरकार ने जारी कर दी थी और अब लाभार्थियों को प्रथम किस्त की राशि इस महीने यानी कि दिसंबर में उनके डीबीटी अकाउंट में डाली जाएगी।