बहनों के आवास योजना: लाड़ली बहना आवास योजना जो कि इसी साल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई गई एक अहम योजना है। इस योजना को आरंभ करने का सरकार का उदेश्य प्रदेश की अनेकों लाड़ली बहनों और गरीब महिलाओं को जिनके पास रहने के लिए खुद के पक्के मकान नहीं है, उनको मकान बनाने के लिए सहायता राशि प्रदान करना है।
बहनों के आवास योजना: लाड़ली बहना आवास योजना का लाभ वही महिलाएं उठा सकती हैं जो प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करने से वंचित रह गईं थी या जिनके फॉर्म किसी वजह से रिजेक्ट हो गए थे। लाड़ली बहना आवास योजना की पंजीकरण प्रक्रिया 17 सितंबर 2023 से आरंभ होकर 5 अक्टूबर 2023 तक चली थी जिसमें तकरीबन 4 लाख महिलाओं ने आवेदन किया है।
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद प्रदेश की लाखों महिलाओं को यह इंतजार है कि उनको आवास बनाने के लिए धनराशि कब मिलेगी? तो हम आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में चुनाव के कारण इस योजना से जुडे सभी कामों को स्थगित कर दिया गया था लेकिन जैसा कि आपको पता है राज्य में चुनाव प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है अब जल्द ही इस योजना पर कार्रवाई की जाएगी।
कब आएगी योजना की धन राशि?
लाड़ली बहना आवास योजना में आवेदन करने वाली महिलाओं को इंतजार है कि आखिर कब उनको योजना की राशि प्राप्त होगी तो हम आपको बता दें कि आपको अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा क्योंकि सरकार द्वारा राशि प्रदान करने को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है चुनाव परिणाम घोषित होते ही लाड़ली बहना आवास योजना को तेजी से आगे बढ़ाने में सरकार लग जाएगी।
पहले होगी सत्यापन प्रक्रिया
लाड़ली बहना आवास योजना की राशि प्रदान करने के पूर्व विभाग द्वारा सत्यापन प्रक्रिया आरंभ की जाएगी जिसमें लाखों महिलाएं द्वारा किए गए आवेदन फॉर्म को दोबारा जांच कर उन्हें सत्यापित किया जाएगा जो महिला पूर्ण रूप से लाड़ली बहना आवास योजना की पात्र होंगी सिर्फ उनको ही आवास बनाने के लिए सहायता राशि ₹120000 तक उनके बैंक खाते में उपलब्ध कराये जाएगी।
क्या सरकार गिरने पर भी मिलेगा योजना का लाभ?
लाड़ली बहना आवास योजना में आवेदन कर राशि मिलाने का इंतजार कर रही महिलाओं के मन में ये एक महत्वपूर्ण प्रश्न है कि यदि चुनाव के परिणाम घोषित होने पर भाजपा की सत्ता गिर जाती है तो क्या तब भी योजना का लाभ उनको मिलेगा? तो हम आपको बता दें कि यदि चुनावी परिणाम घोषित होने के बाद राज्य में भाजपा की सरकार गिरती है तो लाड़ली बहना आवास योजना को नई सरकार द्वारा बंद कर दिया जाएगा और महिलाओं को इसका लाभ आगे नहीं मिलेगा।
इसे भी पढ़ें – दिसंबर में आ रही हॉटकुड योजना: सभी बच्चों के लाभ के लिए।