- लाडली बहना योजना: जैसा कि सभी जानते हैं मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना चल रही है। जीतू पटवारी का कहना है की लाडली बहना योजना के अब कुछ ही दिन बाकी हैं। मामा यानी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की लाडली बहना योजना के लिए पटवारी का ऐसा बयान सुनने को मिला है। इधर जनता में लाडली बहना योजना को लेकर काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है। जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी पर आरोप लगाए। और कहा मध्य प्रदेश की जनता को कहा कि यदि एक बार तुम्हारा मामा चला गया तो तुम अपने मामा को बहुत याद करोगी।
लाडली बहना योजना
- लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा शुरू की गई है। लाडली बहना योजना की अब तक 6 किस्त सफलतापूर्वक महिलाओं के बैंक खाते में भेजी जा चुकी है। लाडली बहना योजना के तहत मिलने वाली राशि को शुरू में 1000 रुपए से शुरू किया गया था। लेकिन अब महिलाओं को 1250 रुपए की राशि दी जाती है।
- मध्य प्रदेश के सीएम का कहना था कि यदि लाडली बहना योजना के द्वारा यह धनराशि बढ़ाकर 3000 रुपए तक कर दी जाएगी। लाडली बहना योजना के द्वारा मध्य प्रदेश की महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास सीएम के द्वारा किया जा रहा है। लेकिन अभी यह कहना मुश्किल है की लाडली बहना योजना कब तक चलेगी। क्योंकि अभी विधानसभा चुनाव का माहौल बना हुआ है। हमें इस बारे में अभी कोई अपडेट नहीं है क्योंकि विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को सामने आएंगे।
जीतू पटवारी ने मामा पर कसे तंज
जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी पर बड़े तंज कसे उनका कहना है। कि मध्य प्रदेश में चल रही लाडली बहना योजना को शुरू करके महिलाओं के भाई बन गए थे। और उन्होंने कहा कि यदि सत्ता में दूसरी पार्टी आती है। तो लाडली बहना योजना को विधानसभा चुनाव के बाद बंद कर दिया जाएगा। तो इस हिसाब से यदि विधानसभा चुनाव के नतीजे आने पर यदि सत्ता में विपक्ष की पार्टी आती है। तो लाडली बहना योजना बंद हो जाएगी और लाडली बहनों को अपने भाई की खूब याद आने वाली है। ऐसा जीतू पटवारी का कहना है।
यह भी पढ़ें – चुनाव हारने के बावजूद, लाड़ली बहना योजना: 7वीं किस्त
मामा को सत्ता हाथ से निकलने का डर
जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि युवा भी बहुत नाराज हैं। क्योंकि कई भर्तियो में घोटाले देखने को मिले हैं। पटवारी घोटाला और व्यापम घोटाला जैसी घटनाओं से युवाओं में मामा के प्रति आक्रोश देखने को मिला है। अब मामा को इस बात का डर है कि कहीं सत्ता उनके हाथ से निकल ना जाए। इस प्रकार जीतू पटवारी ने मामा पर तंज कसे हैं।
कांग्रेस सरकार शुरु करेगी नारी सम्मान योजना
मध्यप्रदेश में अगर कांग्रेस सरकार सत्ता में वापसी करती है तो नारी सम्मान योजना को शुरु करेंगे। और इस योजना के तहत 1250 रूपये प्रतिमाह के साथ 500 रूपये में रसोई गैस सिलेंडर भी महिलाओं को दिया जाएगा। इसके आलावा भी कांग्रेस सरकार द्वारा किसान कर्ज माफ़ी योजना और 100 यूनिट बिजली फ्री 200 यूनिट बिजली हॉफ देने का वादा किया है।