लाड़ली बहनों मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना से जुड़ी सभी महिलाओं के लिए दीपावली के शुभ अवसर पर बहुत बड़ी खुशखबरी का माहौल देखने को मिल रहा है। इस योजना के द्वारा जुड़ी सभी 1.32 करोड़ महिलाओं को अब तक लाडली बहना योजना के तहत 6 किस्त सफलतापूर्वक दी जा चुकी हैं। महिलाओं को अब सातवीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने लाडली बहना योजना की राशि 7 नवंबर को सभी महिलाओं के खाते में पैसा ट्रांसफर कर चुके है।
लाड़ली बहनों जिन महिलाओं को ऐसा लग रहा था कि छठवीं किस्त का पैसा आएगा या नहीं उन सभी महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना के अंतर्गत छठवीं किस्त का पैसा उन सभी महिलाओं के खातों में ट्रांसफर किया जा चुका है। मध्य प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के कारण कई महिलाएं सोच रही हैं कि पैसा आएगा या नहीं। इस भ्रम में न रहें, क्योंकि सभी बहनों के खातों में पैसा समय पर ट्रांसफर किया जाएगा।
7 नवंबर को जारी की गई छठवीं किस्त
7 नवंबर को लाडली बहना योजना की छठवीं किस्त 1250 रुपए के रूप में महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की गई। जिससे दीपावली के त्योहार की भी तैयारी अच्छे से की जा सकती है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि लाडली बहना योजना के तहत हर महीने 3 हजार रुपए जल्द ही मिलेंगे और इसके लिए तैयारी भी की जा रही है।
जल्द शुरु होगा तीसरा चरण
मध्यप्रदेश में अब तक 1 करोड़ 32 लाख महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिल रहा है। लेकिन राज्य में ऐसी भी महिलाएं है जिनका नाम पात्र सूची में ना होने की वजह और आवेदन में देरी की वजह से लाभ नहीं मिल पा रहा है इस लिए तीसरा चरण भी जल्द शुरु होगा।
अनुमानित तौर पर यह कहा जा सकता है कि विधानसभा चुनाव के बाद लाड़ली बहना योजना का तीसरा चरण प्रारंभ होने की उम्मीद है। मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव हैं। चुनाव के बाद अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो लाड़ली बहना योजना जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें – आयुष्मान कार्ड पोर्टल पर लाभ और पात्रता की जाँच करें
कैसे करें चेक लाडली बहना योजना छठवीं किस्त का पैसा
- लाडली बहना योजना की छठवीं किस्त का पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले आपको मोबाइल में क्रोम ब्राउजर पर लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://cmladlibahna.mp.gov.in पर आ जाना है।
- अब आपके सामने नया होम पेज खुलेगा, जिसमें आपको “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” का विकल्प दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद अब आपके सामने एक पोर्टल खुलेगा इस पोर्टल में आपको अपना पंजीकरण नंबर या समग्र आईडी भरनी होगी।
- अब आपके सामने एक कैप्चा कोड दिखाई देगा, इसे भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपको आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी दिख जाएगी।