लाड़ली बहना योजना किस्त को लेकर लाभार्थियों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं, दरअसल लाडली बहना योजना की 6वी किस्त को लेकर यह खबर बहुत तेजी से फेल रही है कि इस बार योजना की 6वी किस्त की राशि ₹3000 महिलाओं को प्राप्त होगी लेकिन इस खबर में कितनी सच्चाई है आइए आपको बताते हैं।
दरअसल लाड़ली बहना योजना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई गई एक महत्त्वपूर्ण योजना है। इस योजना को आरंभ करने का उद्देश्य प्रदेश की लाखों बहनों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत महिलाओं को सहायता राशि मिलती है। जिसको ₹1000 महीने से शुरू किया गया था पर योजना की घोषणा के समय ही सीएम शिवराज ने यह सुनिश्चित कर दिया था कि इस राशि को मात्र ₹1000 तक सीमित नहीं रखा जाएगा, बल्कि इसे बढ़ाकर 3000 तक ले जाया जाएगा।
लाड़ली बहना योजना किस्त की राशि को बढ़ाने की बात तो कहीं गई थी लेकिन इस राशि को एकदम नहीं बढ़ाया जाएगा, बल्कि इसको 8 चरणों में बढ़ाया जाएगा। अभी इस राशि को पहले चरण ₹1000 से आगे बढ़ाकर 1250 रुपये दिए गए हैं, इसी तरह इसको धीरे-धीरे करके आगे बढ़ाया जाएगा।
क्या इस बार आएंगे 3000 रुपए
अब हम आपको बताते हैं कि इस बार लाडली बहना योजना की छठी किस्त के पैसे ₹3000 आएंगे या 1250 रुपये। बता दें कि लाडली बहाना योजना आचार संहिता से पहले लागू है तो आचार संहिता की वजह से इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा इसका लाभ पहले की तरह निरंतर मिलता रहेगा साथ ही योजना की राशि को चरणों में बढाया जाएगा इसलिए अभी लाभार्थियों को योजना की राशि 1250 रुपये ही मिलेगी।
धनतेरस पर मिलेंगे ₹1250
लाडली बहना योजना की छठी किश्त की राशि को अपनी निर्धारित तिथि से ही उपलब्ध कराया जाएगा इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस बार भी लाडली बहना योजना की राशि को 10 नवंबर धनतेरस के दिन महिलाओं के बैंक खाते में डाली जाएगी।
क्या छठी किस्त होगी आखिरी किस्त
क्या लाडली बहना योजना की छठी किस्त होगी आखिरी किस्त? जी हाँ, एक बड़ा सवाल है तो आपको बता दें कि लाडली बहना योजना, शिवराज सरकार द्वारा चलाई गई योजना है इसका भविष्य अगामी विधान सभा चुनाव पर निर्भर है यदि प्रदेश में विधान सभा चुनाव के बाद भी वर्तमान सरकार आती है तो यह योजना निरंतर चलती रहेगी पर यदि प्रदेश में कोई और सरकार बनती है तो इस लाड़ली बहना योजना का समापन नई सरकार द्वारा कर दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – अब तक सहारा इंडिया से पैसा नहीं मिला? अब फिर से सबमिट करें!